आदम का पूल =मन्नार प्रायव्दीप तथा धुनषकोडी को रेत तथा चट्टानों की रेखा से जोड़ने वाला पुल आदम का पूल कहलाता है| अडयार=यह तमिलनाडू़ मे चेन्नई(मद्रास)के पास स्थित है यहॉ थियोसोफिकल सोसाइटी का मुख्य कार्यालय है| पुणे=यह महाराष्ट्रा मे स्थित है आगा खॉं के महल के लिए प्रसिद्ध है|गॉधी तथा उनकी पत्नी कस्तुरबा जी को यहॉ नजरबंद रखा गया था| यही कस्तुरी जी की र्मत्यू हूई थी| आगरा=यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजस्थान तथा मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित है|यहॉ का प्रमूख उधोग चमडा़ है यह एक एेतिहासिक नगर भी है जहॉ अनेक पर्यटक घूमने आते है यहॉ देखने योग्य- ताजमहल ,एत्मातुध्दोला मोती मस्जिद ,सिकन्दरा आदि एेतिहासीक इमारतो के लिए प्रसिद है| अमरनाथ = यह कश्मीर में 4054 मीटर की ऊँचाई पर पहलगाम सें 45 किलोमीटर दूर स्थित है, यह हिन्दूओ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है| अम्बाला= यह हरियाणा राज्य में स्थित हैं,यहॉ वैज्ञानिक उपकरण ,कॉच का समान ,दरी आदि का निर्माण होता है| अम्रतसर=यह पजांब में उत्तरी-पश्चिमी सीमा पर स्थित है, यहॉ सिखो का प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर है, सन् 1919 मे जलियॉवाला बाग का...